पहासू क्षेत्र,दबंगों ने गरीब परिवार को निकाला घर से बाहर

" alt="" aria-hidden="true" />दबंगों ने गरीब परिवार को निकाला घर से बाहर घटना 9 सितंबर गांव गंगावली थाना क्षेत्र पहासू जिला बुलंदशहर की है बताया जा रहा है श्रीमती रानी अपने मायके में अपने माता पिता की दिए हुए घर में रही है, पिछले 25 वर्षों से उनके माता पिता की मृत्यु हो गई रानी का कहना है कि उसके चाचा और चचेरे भाईयों मिलकर उसका घर का सारा सामान रोड पर फेंक दिया और उसको घर से जबरन बाहर निकाल निकाल दिया चाचा जखोरा खान व उसके पुत्र नसीबा खान, शकूर खान गंगा वाली के ही निवासी हैं जिन्होंने इस गरीब परिवार को घर से बेघर कर दिया जिसकी शिकायत रानी ने पाहासू थाने को की थाना पहासू मैं शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी बताया जा रहा है, 25 वर्ष पहले रानी की मां बाप ने यह घर खरीदा था जिसमें उस टाइम के मौजूदा प्रधान द्वारा लिखित की गई थी जो आज भी पूर्व प्रधान इस बात को कह रहे हैं कि घर रानी के पिता का है जिस पर रानी बारिश बनके यहां रह रही है।